[ad_1]
Agra Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, युवक की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
उछलकर दूर जा गिरा युवक
हादसा शमशाबाद थाना क्षेत्र के धिमिश्री चौकी अंतर्गत नहर मार्ग पर हुआ। यहां महाराजपुर गांव निवासी लखन (26) रविवार की दोपहर पैंतीखेड़ा गांव अपनी रिश्तेदारी से वापस घर लौट रहा था। रास्ते में नहर के किनारे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में लखन उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी बुलेट बाइक ट्रक के नीचे फंसकर करीब 25 मीटर तक घिसटती चली गई।
परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है
हादसा देख राहगीर रुक गए और आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही परिजन को सूचना दी। अस्पताल में इलाज के दौरान कुछ ही समय में लखन ने दम तोड़ दिया। परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। बेटे की मौत की खबर पाकर उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ेंः- ढोलक-मजीरा की दोस्ती का ऐसा अंत: दोस्त की मौत से दुखी युवक जलती चिता में कूदा और लेट गया,
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया
परिजन ने बताया कि लखन बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। थानाध्यक्ष आलोक कुमार दीक्षित ने बताया कि सड़क हादसे में युवक घायल हुआ था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। हालांकि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link