[ad_1]
कट पर हुआ हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा-दिल्ली हाईवे (एनएच-19) पर गुरुद्वारा गुरु का ताल का ताल ऐसा ब्लैक स्पॉट हैं, जहां आए दिन हादसे होते हैं। कई लोग जान भी गवां चुके हैं। कट पर शुक्रवार की रात को भी दो कारों की भिड़ंत हुई थी। हाईवे अथॉरिटी ने कामायनी कट तो बंद कर दिया लेकिन सर्विस रोड पर गुरुद्वारे से लेकर वाटर वर्क्स तक जगह-जगह कट खुले छोड़ दिए हैं। सर्विस रोड पर तेजी से गाड़ियां हाईवे पर उतरती हैं, जिससे हादसे होते हैं।
एनएच-19 को सिक्सलेन करने का प्रोजेक्ट वर्ष 2012 में शुरू हुआ था। इसके बाद रुनकता से वाटर वर्क्स तक कट खुले हुए हैं। आए दिन इन कटों के कारण हादसे हो रहे हैं। हाईवे अथॉरिटी ने कामायनी, सिकंदरा थाने के सामने, कैलाश मंदिर के सामने के कट तो बंद करा दिए लेकिन ट्रांसपोर्ट नगर सर्विस रोड से हाईवे पर खुलने वाले तीन कट खुले हुए हैं। वहीं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के सामने, गैलाना के सामने भी कट खुले हुए हैं। जब तेजी से हाईवे पर वाहन गुजरते हैं तो हादसों का खतरा बना रहता है। कई बार हादसे हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें – Agra Accident: हाईवे के खूनी कट ने छीना घर का इकलौता चिराग, बेसुध हुई मां…; कलेजा चीर देंगी ये तस्वीरें
[ad_2]
Source link