[ad_1]
ऑटो से निकलवाई गईं अतरिक्त सीटें
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुए हादसे के बाद पुलिस को ऑटो में अतिरिक्त सवारी बैठाने के नियम की सुध आई। पुलिस ने ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाकर 200 ऑटो से अगली सीटें हटवाई गईं। 100 ऑटो के चालान किए जबकि 10 को सीज कर दिया गया।
ऑटो रिक्शा में पिछली सीट पर तीन और अधिकतम चार सवारियां ही बैठ सकती हैं, लेकिन शहर में दौड़ने वाले अधिकांश ऑटो में आगे अतिरिक्त सीटें लगा रखी हैं, जिन पर तीन सवारी अतिरिक्त बैठाते हैं। इस तरह आटो में आठ सवारियां ढोते हैं। शनिवार को गुरु का ताल पर जो ऑटो हादसे का शिकार हुआ उसमें भी पांच सवारियां थीं। चालक सहित छह की मौत के बाद पुलिस नींद से जागी।
[ad_2]
Source link