[ad_1]
विस्तार
आगरा के खेरागढ में शादी समारोह से लौट रहे तीन लोगों की मंगलवार की रात सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी देव करण सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब रात दस बजे सैंया रोड पर भाकर के पास किसी वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार आकाश (26) पुत्र दुक्काराम, विष्णु (19) पुत्र जॉनी निवासी इटौरा, जीतू (26) निवासी धनौनी की मौत हो गई। तीनों भाकर क्षेत्र में शादी समारोह से वापस जा रहे थे। पुलिस ने परिजन को हादसे की जानकारी देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
[ad_2]
Source link