[ad_1]
छात्रवृत्ति मिलने के बाद उत्साहित छात्र….
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिव्यांगता राह में बाधा नहीं बन सकती, बस आपका मनोबल मजबूत होना चाहिए। आगे बढ़ने का जज्बा और इच्छाशक्ति दृढ़ होना जरूरी है। ऐसे कई उदाहरण रविवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के जेपी सभागार में मौजूद रहे।
मौका था श्री डोरीलाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति वितरण समारोह का। यहां अमर उजाला फाउंडेशन और विकलांग सहायता संस्था, आगरा शाखा की ओर से देश के 18 राज्यों के 131 मेधावी दिव्यांग विद्यार्थियों को 22.26 लाख रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की गई।
छात्रवृत्ति के लिए 278 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, 105 का चयन किया गया। साथ ही 26 उन पात्र विद्यार्थियों को इस बार भी छात्रवृत्ति दी गई, जिन्हें गत वर्ष दी गई थी। बीटेक के 24, बीए के 22, बीएड के 21, एमए के 13, डीएड 11, पीएचडी, बीएससी के छह-छह, एमबीबीएस, एमएड व एलएलएम के चार-चार, एमबीए के तीन, बीकॉम, एमकॉम व बीफार्मा के दो-दो, एमएससी, पीजीडीसीए, एमएसडब्ल्यू, डिप्लोमा इन लैब, बी.लिब, एमवीए, एलएलबी के एक-एक विद्यार्थी को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
वहीं, छात्रवृत्ति पाकर किसी मुकाम तक पहुंच चुके राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रह्लाद चौहान, डॉ. एश्वर्या गुप्ता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्रुव अग्रवाल के बांसुरी वादन से हुई। इसके बाद संस्था की ओर से तैयार डाक्यूमेंट्री दिखाई गई। संस्था के सचिव अनिल अग्रवाल ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि वर्ष 1985 से छात्रवृत्ति दी जा रही है। वर्ष 1989 से अमर उजाला के संस्थापक व मुख्य संरक्षक श्री डोरीलाल अग्रवाल की स्मृति में यह सेवा प्रकल्प शुरू किया गया। अब तक 3000 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जा चुकी है।
संस्था के उपाध्यक्ष सुनील विकल ने कहा कि एक वर्ष में एक करोड़ रुपये तक की छात्रवृत्ति देने का लक्ष्य रखा गया है। संस्थापक सचिव डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने छात्रवृत्ति पाकर मुकाम पाने वाले विद्यार्थियों का परिचय दिया। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने किया। संचालन डॉ. मुनीश्वर गुप्ता व रीनेश मित्तल ने किया। मंच पर संस्था के संरक्षक रामशरन मित्तल की भी उपस्थिति रही।
मंच की व्यवस्थाएं मुरारीलाल गोयल, शैलेंद्र नरवार, आनंद खंडेलवाल, नवदीप अग्रवाल ने संभाली। कार्यक्रम में डॉ. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, मुकेश जैन, जेएस फौजदार, डॉ. गिरिजाशंकर शर्मा, वीके गोयल, वीरेंद्र गुप्ता, महेंद्र कुमार माहेश्वरी, श्रीकांत कुलश्रेष्ठ, दिनेश चंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे। संस्था के सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया।
‘सरकारी योजनाओं में पंजीकरण कराने की दी जाएगी सुविधा’
मुख्य अतिथि डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा कि उन विद्यार्थियों को देखकर गर्व हो रहा है, जिन्होंने दिव्यांगता के बावजूद अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने विद्यार्थियों को आगे और भी अच्छा करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि वह खुद को आदर्श के रूप में प्रस्तुत करें और समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनें। अभिभावकों से कहा कि वह विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाएं। उन्होंने विश्वविद्यालय के दिव्यांग सेल में विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं के लिए पंजीकरण कराने की सुविधा भी उपलब्ध कराने की बात कही।
[ad_2]
Source link