[ad_1]
Agra: रेंस्टोरेंट में नाबालिगों को हुक्का-शराब पिलाते समय पहुंची पुलिस, संचालक सहित चार धरे गए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में रूफटॉप लांज स्कैलाइन रेस्टोरेंट में नाबालिगों को हुक्का और शराब पिलाई जा रही थी। पुलिस ने छापामारी कर दो संचालक सहित चार को पकड़ लिया। एक साझीदार सहित दो फरार हो गए। रेस्टोरेंट से हुक्के, कोयले के पैकेट, शराब की बोतल बरामद की हैं। आरोपियों ने फूड का लाइसेंस दिखाया है। देर रात पुलिस मुकदमा लिखने की कार्रवाई कर रही थी।
मामला कमला नगर क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास कृष्णा होटल का है। इसकी तीसरी मंजिल पर हाल ही में हाथरस के सादाबाद निवासी अमन गौतम ने कमला नगर के अंकित कुमार और हार्दिक मल्होत्रा के साथ साझीदारी में स्कैलाइन रेस्टोरेंट खोला था। बिल्डिंग रचित अग्रवाल की है।
यह भी पढ़ेंः- उफान पर यमुना: मथुरा में खतरे के निशान से 23 सेमी ऊपर जलस्तर…एक बार फिर बाढ़ की आहट ने लोगों की नींद छीनी
[ad_2]
Source link