[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजमहल को रात में दूधिया रोशनी से जगमगाने की आस पर्यटक-उद्यमी लगाए हैं, पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों को इस पर आपत्ति है। उन्होंने ताजमहल पर लाइटिंग से संगमरमर को नुकसान और कीट-पतंगों के आने की पुरानी रिपोर्ट का हवाला देकर रिपोर्ट भेजी है। यह रिपोर्ट लाइटिंग के प्रस्ताव के लिए फांस बन सकती है।
बीते सप्ताह आगरा आईं केंद्रीय संस्कृति मंत्री मीनाक्षी लेखी ने एएसआई से ताज पर लाइटिंग के प्रस्ताव के बारे में रिपोर्ट मांगी थी। एएसआई अधिकारियों ने एत्माददौला और ताजमहल के संगमरमर पर कीट-पतंगों के आने से हुए नुकसान पर अपनी रिपोर्ट दाखिल की है।
इसके साथ पूर्व रसायनविद एनके समाधिया की ओर से तैयार रिपोर्ट को भी लगाया है। इसमें संगमरमर वाले स्मारकों पर लाइट डालने पर तापमान बढ़ने, कीट-पतंगों के कारण नुकसान का ब्योरा दिया गया है।
[ad_2]
Source link