[ad_1]
हादसे के बाद…
– फोटो : अमर उजाला
मथुरा से फरुखाबाद एलपीजी गैस लेकर जा रहा टैंकर स्टीयरिंग फेल होने के चलते अनियंत्रित होकर बिजली के पोल को तोड़ते हुए सर्विस रोड पर पलट गया जिससे गैस रिसाव होने लगा। डर के मारे बस्ती के लोग घर खाली कर भाग गए।
बुधवार रात 9 :30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बे के बरहन तिराहे के पास इंडियन ऑयल डिपो से एलपीजी गैस फरुखाबाद लेकर जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर विद्युत पोल तोड़ते हुए पलट गया। टैंकर से गैस रिसाव होने लगा जिससे नई बस्ती की बिजली सप्लाई बंद हो गई।
तेज धमाके के साथ पलटे टैंकर की आबाज से लोगों में हड़कंप मच गया। टैंकर के पलटने से नई बस्ती निवासी बिजेंद्र बघेल, नारायण सिंह व राम बाबू यादव सहित अन्य लोग घरों से निकल कर दूर खड़े हो गए। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस व फायर बिग्रेड मौके पर पहुच गई। पुलिस नेबिजली सप्लाई बंद करा दी।
टैंकर ड्राइवर कयामुल्ला निवासी गढ़ी अझपर थाना लाल गंज जिला प्रतापगढ़ ने बताता कि वह मथुरा से फरुखाबाद जा रहा था। टैंकर का स्टीयरिंग फेल होने की वजह से टैंकर पलट गया, आईओसी अधिकारियों को सूचना दे दी है।
गैस रिसाव होने के कारण नारायण सिंह व पिता नेत्रपाल, मां व बहू, राम बाबू राजेश भाई यशपाल, बेटी बीनेश राखी, बेटा अंकित, भतीजा अजय, भतीजा सीनेश, बहू व बिजेंद्र और बेटा मोनू सहित अन्य परिवारी जन घर छोड़ छोड़ कर दूर खड़े हो गए।
वहीं एसीपी रवि कुमार ने बरहन तिराहे फिरोजाबाद से आगरा के ट्रैफिक को खंदौली की तरफ व आगरा से टूंडला बाले वाहनों को विपरीत दिशा वाले रॉड पर डायवर्ट कर दिया।
[ad_2]
Source link