[ad_1]
Prayagraj News : माफिया अतीक अहमद और उमेश पाल। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे अतीक के बेटे असद और शूटरों की तलाश में एसटीएफ ने बृहस्पतिवार रात को ताजगंज क्षेत्र में दबिश देकर एक व्यक्ति को उठाया है। वह एक राजनीतिक दल से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि इस बारे में पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। 20 मार्च को भी एसटीएफ ने फतेहपुर सीकरी के कौैरई टोल से कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए पकड़ा था।
बृहस्पतिवार की रात को एसटीएफ की टीम ताजगंज की एक पॉश कॉलोनी में दबिश देकर एक व्यक्ति को अपने साथ ले गई। एसटीएफ ने जिस व्यक्ति को पकड़ा है, उसका एक राजनीतिक दल से जुड़ाव बताया गया है। एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि इस व्यक्ति की अतीक अहमद से अच्छी पहचान है। वह मुख्तार अंसारी और अतीक के मुकदमों की पैरवी में भी मदद करता रहा है। एसटीएफ के सूत्रों का कहना है कि नकदी के हस्तांतरण में उसकी भूमिका सामने आने के बाद ही उसे पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
घेराबंदी करके पकड़े थे कार सवार
एसटीएफ ने आगरा में फतेहपुर सीकरी स्थित कौरई टोल पर फिल्मी अंदाज में घेराबंदी करके पूर्वांचल के कार सवार चार लोगों को हिरासत में लिया था। कार सवारों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी, लेकिन इस कार्रवाई के दूसरे ही दिन प्रयागराज में अतीक के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। हथियार और नकदी पकड़ी गई थी।
[ad_2]
Source link