[ad_1]
विकास कार्य न होने आक्रोशित लोगों ने सिस्टम को बीमार बताया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा के दौरेठा पंचशील कॉलोनी और इसके आसपास के क्षेत्र में 15 से 17 अप्रैल तक सजाई जा रही भीमनगरी में विकास कार्य न होने पर क्षेत्रीय लोगों ने अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकारी सिस्टम को गंभीर बीमार बताते हुए उसका पुतला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। शुक्ला मार्केट में अनशन पर बैठे लोगों ने सिस्टम के प्रतीक पुतले में लिखा कि ‘मैं बीमार हूं’। इसके बाद उस पर प्रतीकात्मक ग्लूकोज की बॉटल लगाई। उसे पूरे क्षेत्र में घुमाकर प्रदर्शन किया।
मानसरोवर कॉलोनी, पंचशील कॉलोनी, दौरेठा, अवधपुरी और यहां की 20 से ज्यादा कॉलोनियों में लोग भीमनगरी को लेकर उत्साहित थे कि आयोजन होगा तो क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी। लेकिन, उन्हें मायूस होना पड़ा। शनिवार को क्षेत्र के लोगों ने अवधपुरी क्षेत्र में सिस्टम को नाजुक हालत में ग्लूकोस की बॉटल लगाकर भर्ती करा दिया। प्रशासन से मांग की है कि भीमनगरी क्षेत्र में विकास कार्य शुरू कराए जाएं।
सरकारी विभागों ने नहीं शुरू किए काम
क्षेत्रीय निवासी राकेश कश्यप और राजेंद्र सिंह ने बताया कि एडीए और डूडा समेत सरकारी विभागों ने अपने काम शुरू नहीं किए हैं। नाला अधूरा पड़ा है तो मंच के पास सफाई तक नहीं हुई। सड़कों पर जलभराव है। जिन गलियों को जलनिगम ने सीवर, पानी की लाइन के लिए खोदा था, उनका निर्माण भी दोबारा नहीं किया गया।
कर दी गई है विकास कार्यों की शुरुआत
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि भीमनगरी में नगर निगम क्षेत्रों में विकास कार्यों की शुरुआत कर दी गई है। अवधपुरी से शंकरगढ़ की पुलिया और दूसरी सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भीमनगरी से पहले हम पूरा काम समाप्त कर देंगे।
[ad_2]
Source link