[ad_1]
नवजात बच्ची।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
आगरा के कस्बा मलपुरा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हॉस्पिटल पर ताला लटका था। इसके बाद दूसरे अस्पताल जा रही गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा उठी। वो दर्द से कराह रही थी। इस महिला को देखकर आसपास की महिलाओं ने उसे सड़क किनारे लिटाया। यहीं महिला ने बच्ची को जन्म दिया।
ये है मामला
कस्बा निवासी नरेश की पत्नी राखी को बृहस्पतिवार की शाम को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद नरेश राखी को लेकर मलपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां ताला लगा हुआ था। इस पर नरेश ने एंबुलेंस सेवा को फोन लगाया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर वह बाइक से ही पत्नी को स्वास्थ्य केंद्र अकोला ले जा रहे थे। इसी बीच सड़क किनारे बस स्टॉप पर महिला ने सड़क पर ही बेटी को जन्म दिया। नरेश ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें – UP: नाबालिग बेटी के दोस्त ने मां के साथ ये क्या किया, जंगल में ऐसे हाल में मिली लाश; हालत देख कांप गए घरवाले
चादर से ढक लिया
रास्ते में प्रसव देख सड़क किनारे बने मकानों में से महिलाएं निकल आईं। चादर से महिला को ढक लिया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित है। मामले में स्वास्थ्य केंद्र अकोला के अधीक्षक डॉ. कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि ओपीडी का समय दिन में दो बजे तक रहता है। अस्पताल में एक स्टाफ मौजूद थी, जो खाना खाने के लिए घर गई थी, इसी बीच प्रसव के लिए महिला को लेकर परिजन पहुंचे थे। टीम भेजकर जांच करा ली गई है।
[ad_2]
Source link