[ad_1]
Agra: हाईवे पर युवाओं की स्टंटबाजी, सनरूफ खोलकर कार की छत पर बने ‘डिस्को डांसर’
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में युवाओं के स्टंट का वीडियो सामने आया है। हाईवे पर कार की सन रूफ खोलकर छत पर बैठ स्टंट किया। यातायात नियमों की धज्जियां तो उड़ीं ही साथ ही जान को भी खतरे में डाला। रील बनाने के चक्कर में युवाओं का आए दिन इस तरह का वीडियो सामने आता है। वीडियो फतेहाबाद रोड से एमजी रोड के बीच का बताया जा रहा है।
कार की छत पर बैठकर काफी देर तक हाईवे के बीच हंगामा काटा। अश्लील गाने बजाकर डांस किया। रास्ते में तैनात यातायात पुलिसकर्मी मिले तो लेकिन वह इन्हें रोंक न सके। या यूं कहें कि उनके द्वारा रोकने का प्रयास ही नहीं किया गया। अब जब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, तब कार नंबर से आरोपियों की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link