[ad_1]
आगरा कलक्ट्रेट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में एसडीएम का आदेश न मानने और हाईकोर्ट स्टे के बावजूद पैमाइश के लिए पहुंचे राजस्व निरीक्षक को जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने निलंबित कर दिया। पैमाइश के दौरान मौके पर कानून व्यवस्था बिगड़ गई थी। डीएम ने निलंबित राजस्व निरीक्षक की जांच के आदेश एडीएम नागरिक आपूर्ति को दिए हैं।
खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में मामला देवरी गांव का है। जहां शिव देवी पत्नी शंकर लाल और विद्यादेवी पत्नी राजेंद्र चौधरी के बीच भूमि विवाद चल रहा था। शिवदेवी को हाईकोर्ट से स्टे मिल गया। जिसके बाद एसडीएम नीरज शर्मा ने राजस्व निरीक्षक को पैमाइश से मना किया।
यह भी पढ़ेंः- UP: अयोध्या ही नहीं यहां भी गढ़े जा रहे श्रीराम मंदिर में शोभायमान होने वाले पत्थर, देखते ही रह जाएंगे नक्काशी
विद्या देवी के प्रार्थना पत्र पर राजस्व निरीक्षक सुरजीत सिंह बृहस्पतिवार को पैमाइश के लिए पहुंचा। इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मौके पर शांति व कानून व्यवस्था बिगड़ गई। एसडीएम ने मामले से डीएम को अवगत कराया। जिसके बाद डीएम ने राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।
अधिशासी अधिकारी का वेतन रोका
फतेहपुर सीकरी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने 24 अक्तूबर को निरीक्षण किया था। क्षेत्र में गंदगी, सफाई में लापरवाही मिली। अधिशासी अधिकारी ने डीएम को फोन नहीं उठाया। बृहस्पतिवार को डीएम ने अधिशासी अधिकारी केके बढ़ाना के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाई है। केके बढ़ाना पर अछनेरा के अलावा फतेहपुर सीकरी का अतिरिक्त प्रभार था।
[ad_2]
Source link