[ad_1]
स्वामीबाग नगर पंचायत का वायरल मतपत्र, ग्रुप का स्क्रीन शॉट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के स्वामीबाग नगर पंचायत के चुनाव में निष्पक्षता और गोपनीयता तार-तार हो गई। प्रशासन की कार्यशैली भी सवालों के कठघरे में है। 4 मई को सुबह 7 बजे से मतदान होना था। आरोप है कि मतदान से पहले रात 12 बजे अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी की पत्नी ने काॅलोनी के व्हाट्सएप ग्रुप में आयोग से छपकर आए मतपत्र का फोटो खींचकर डाल दिया। वोट भी मांगे। अब मतपत्र की फोटो वायरल हो रही है। इस लापरवाही का खुलासा होने से प्रशासनिक महकमे में खलबली मची है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम नवनीत सिंह चहल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
स्वामीबाग नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के पांच प्रत्याशी हैं। कुल 1714 मतदाता हैं। एक मतदान केंद्र स्वामीबाग हायर सेकंडरी स्कूल था। यहां 10 पोलिंग बूथ थे। 4 मई को सुबह 7 बजे से मतदान होना था। प्रेम भवन काॅलोनी के व्हाट्सएप ग्रुप में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सतीश चौहान की पत्नी रीता के मोबाइल नंबर से रात 12:21 बजे एक फोटो पोस्ट की गई। जिसमें स्वामीबाग नगर पंचायत का मतपत्र था। इस मतपत्र पर आयोग का मतपत्र क्रमांक 1851 दर्ज था। चुनाव चिह्न नल पर लाल घेरा का निशान था। अब यह पोस्ट वायरल है।
प्रेम भवन निवासी विशाल सैनी भी ग्रुप में शामिल हैं। उन्होंने शनिवार को इस मामले में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व निर्वाचन आयुक्त से शिकायत दर्ज कराई। चुनाव निरस्त करने और गोपनीयता भंग करने वालों के विरुद्ध एफआईआर की मांग भी की है। इनका आरोप है कि प्रत्याशी सतीश चौहान की एक रिश्तेदार मतदान कार्मिक थीं। मंडी से वही मतपत्र लेकर आईं, जिसका फोटो खींचकर उन्होंने प्रत्याशी की पत्नी को भेजा। प्रत्याशी की पत्नी ने उस मतपत्र के फोटो को मतदाताओं के व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मांगेलाल चौधरी ने भी इसमें प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़ें – UP Nikay Chunav 2023: पॉश कालोनी हों या बस्तियां, कम हुआ मतदान; बढ़ा रहा प्रत्याशियों की धड़कनें
पता नहीं कैसे ग्रुप में चला गया
स्वामीबाग नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रत्याशी सतीश चौहान ने बताया कि मेरी पत्नी के मोबाइल पर किसी ने भेजा होगा। जो उनके नंबर से व्हाट्सएप ग्रुप में चला गया। किसने भेजा, कैसे ग्रुप में गया मुझे पता नहीं। मतदान कार्मिक का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
भंग नहीं हो सकती गोपनीयता
डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि इस तरह मतपत्र की गोपनीयता भंग नहीं हो सकती। मामले में जांच के आदेश दिए हैं। कैसे मतपत्र बाहर आया। शिकायत प्राप्त हो गई है। सभी बिंदुओं पर जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link