[ad_1]
आगरा नकली नोट
विस्तार
आगरा के छीपीटोला स्थित स्टेट बैंक की प्रधान शाखा के करेंसी चेस्ट 100-100 के छह नकली नोट रिजर्व बैंक को भेज दिए गए। कर्मचारियों की नजरें धोखा खा गईं, जबकि नोटों की पहचान करने के लिए मशीन भी लगी हैं। रिजर्व बैंक में जांच के दौरान नकली नोट पकड़ में आ गए। रिजर्व बैंक दावा अनुभाग कानपुर की ओर से रकाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें बैंक के अज्ञात कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया है।
छह नोट जांच में मिले नकली
कानपुर रिजर्व बैंक में अन्य करेंसी बैकों की करेंसी चेस्ट शाखाओं से नोट पहुंचते हैं। प्रबंधक दावा अनुभाग निर्गम विभाग की ओर से रकाबगंज थाने में दर्ज मुकदमे में बताया गया है कि विभिन्न करेंसी चेस्ट से बड़ी संख्या में नकली नोट आ रहे हैं। आगरा स्टेट बैंक करेंसी चेस्ट से अप्रैल महीने में भेजे गए 100-100 रुपये के छह नोट जांच में नकली मिले हैं।
ये भी पढ़ें – 2000 Rupees Notes: बैंक ने 2000 के नोट लेने से किया मना, चस्पा किया गया ये नोटिस; देखकर परेशान हो रहे लोग
बड़ी लापरवाही
सेवानिवृत्त बैंक शाखा प्रबंधक अमरदीप कौशिक का कहना है कि मामले में बड़ी लापरवाही है। नकली नोट की पहचान के लिए बैंक के पास पहले से काफी संसाधन हैं। मशीनें लगी हुई हैं, जिससे नकली नोट तत्काल पकड़ में आ जाते हैं। इसके बावजूद कर्मचारी नोटों की पहचान नहीं कर पाए। इसकी एक वजह 2000 और 500 के नोटों पर ही अधिक ध्यान देना हो सकता है। छोटे नोट जैसे 100 और 50 आदि को जमा करते समय कर्मचारी इतना ध्यान नहीं देते हैं।
ये भी पढ़ें – Rajiv Gandhi Death Anniversary: आगरा में रात को राजीव गांधी ने की थी चुनावी जनसभा, पांच दिन बाद हो गई थी हत्या
[ad_2]
Source link