[ad_1]
कोतवाली हरीपर्वत, आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के बाग मुजफ्फर खां स्थित सेंट जॉर्जेज स्कूल के प्रधानाचार्य आशीष पाल हाविल को दिल्ली के एमएसबी पब्लिकेशन की किताबें नहीं लेने पर धमकी दी गई है। इस मामले में थाना हरीपर्वत में एक नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
आशीष पाल हाविल ने पुलिस को बताया कि सेंट जॉर्जेज स्कूल आईसीएसई बोर्ड से संचालित है। बोर्ड ने हाल ही में विद्यालय को इंटरमीडिएट की मान्यता प्रदान की है। अक्तूबर में नई दिल्ली के अंसारी रोड स्थित एमएसबी पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के लॉरेंस पिंटो सहित अन्य ने विद्यालय की कक्षा 9 से 12 तक में अपने प्रकाशन की पुस्तकें चलवाने का दबाव बनाया।
आरोप के मुताबिक, लॉरेंस पिंटो ने कहा कि अगर, उनके प्रकाशक की पुस्तकें नहीं चलवाओगे तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना। विशप डाॅ. पीपी हाविल के अंतर्गत आने वाले अन्य विद्यालयों में भी प्रकाशक की ज्यादा से ज्यादा पुस्तकें चलवाने के लिए अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। धमकी दी है कि पुस्तकें नहीं चलवाने पर परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। समाज में प्रतिष्ठा भी धूमिल कर देंगे।
शहर के कुछ स्थानीय लोग भी आरोपियों का साथ दे रहे हैं। इससे वो दहशत में हैं। थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचना की जा रही है।
[ad_2]
Source link