[ad_1]
आगरा: सेंट जोंस कॉलेज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सेंट जॉन्स कॉलेज, आगरा के पुस्तकालय अध्यक्ष विजय कुमार की सेवानिवृत्ति का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन न करने पर निदेशालय ने शासन को पत्र लिखकर आगरा के क्षेत्रीय उच्च अधिकारी की शिकायत की है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी पर गाज गिर सकती है।
शासन के निर्देश हैं कि जिन महाविद्यालयों में पुस्तकालय विज्ञान की पढ़ाई नहीं होती हैं, वहां तैनात पुस्तकालय अध्यक्ष को 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्ति किया जाएगा। मगर सेंट जॉन्स कॉलेज, आगरा के पुस्तकालय अध्यक्ष को 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त किया गया। शासन ने मामला पकड़ा तो उच्च शिक्षा निदेशालय को आड़े हाथों लिया।
शासन ने निदेशालय से आख्या मांगी कि विजय कुमार दो वर्ष तक किस प्रकार सेवा करते रहे? दो वर्ष की अतिरिक्त नौकरी के दौरान उन्हें जो वेतन दिया गया, उसके संबंध में क्या कार्रवाई की गई? अनियमितता के दोषी अधिकारी/कार्मिकों के संबंध में स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराई जाए।
निदेशालय ने आगरा के उच्च शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी करते हुए इन्हीं बिंदुओं पर आख्या मांगी, लेकिन क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करने के बजाय निदेशालय से पुस्तकालय अध्यक्ष के वेतन से वसूली संबंधी दिशा-निर्देश मांग लिए। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. ब्रह्मदेव की ओर से शासन को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, आगरा की ओर से निदेशालय के दिशा-निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया।
पत्र के माध्यम से शासन को यह भी बताया गया है कि अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में कार्यरत पुस्तकालय अध्यक्षों की सेवा संबंधी शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं। निदेशक ने इस मामले में दिशा-निर्देश देने का अनुरोध किया है। निदेशालय ने कुछ दिनों पहले सभी उच्च शिक्षा अधिकारियों से आख्या मांगी थी कि ऐसे कितने कॉलेज हैं, जहां पुस्तकालय विज्ञान की पढ़ाई नहीं होती हैं, लेकिन वहां पुस्तकालय अध्यक्ष 60 वर्ष की आयु के बाद भी नौकरी कर रहे हैं।
उच्च शिक्षा अधिकारियों को ओर से भेजी गई आख्या के अनुसार प्रदेश में ऐसे 17 पुस्तकालय अध्यक्ष चिह्नित किए गए हैं। आगरा का मामला सामने आने के बाद अब सभी संबंधित उच्च शिक्षा अधिकारियों से भी पूछा जा सकता है कि सेवानिवृत्ति की आयु पूरी करने के बाद भी पुस्तकालय अध्यक्ष नौकरी कैसे कर रहे हैं और इन मामलों में अब तक क्या कार्रवाई की गई।
शासन से मार्गदर्शन मांगा
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. रेखा रानी तिवारी ने बताया कि मामले में शासन स्तर से मार्गदर्शन मांगा गया है। बिना लिखित निर्देश के कोई कदम नहीं उठाया जाएगा।
[ad_2]
Source link