[ad_1]
Agra News: जूता फैक्टरी में लगी भीषण आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा के सिकंदरा में शास्त्रीपुरम स्थित डर्बी फुटवियर एक्सपोर्ट में शनिवार रात को लगी आग 7 घंटे बाद काबू पाया जा सका। इमारत को भी नुकसान हुआ है। हादसे के बाद से मालिक सदमे में हैं। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होने की आशंका है।
जितेंद्र त्रिलोकानी की जूता फैक्टरी है। फैक्टरी में तकरीबन 250 कर्मचारी काम करते हैं। उन्होंने बताया कि रात तकरीबन 8:30 बजे फैक्टरी बंद करके गए थे। एक घंटे बाद आग लगने की सूचना आई। भूतल पर ऑफिस बना हुआ था, जबकि प्रथम और द्वितीय तल पर मशीनें लगी थीं। तीनों तलों पर आग लगी हुई थी। चमड़े की कतरन रखी होने की वजह से आग धधकती रही।
यह भी पढ़ेंः- तलाकशुदा महिला से हैवानियत: बंधक बनाकर लूटी आबरू, बोला-‘मुंह खोला तो श्रद्धा की तरह 35 टुकड़े करके फेंक दूंगा’
आग तड़के तकरीबन 4:30 बजे आग पर काबू किया जा सका। फैक्टरी में लगे अग्निशमन उपकरणों से भी आग बुझाने की कवायद की गई। त्रिलोकानी ने बताया कि फैक्टरी में एक्सपोर्ट का माल तैयार है। यह जल्द ही जाने वाला था। मगर, आग में जल गया। उधर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह के मुताबिक, आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link