[ad_1]
Agra: सांस लेने में कठिनाई, आंकड़ों में बढि़या है एक्यूआई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा में स्मॉग का असर उत्तर प्रदेश के आगरा में भी दिखाई दे रहा है। लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है, लेकिन सरकारी आंकड़ों में शहर का एक्यूआई बढि़या है। ये हाल तब है जब आगरा स्मार्ट सिटी के 38 में से 25 जगहों पर लगाए गए एनवायरमेंट सेंसर बंद पड़े हैं।
वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और निजी पर्यावरण वेबसाइटों के एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी अंतर है। आगरा से महज 50 किमी दूरी पर धौलपुर, भरतपुर जैसे शहरों में एक्यूआई 318 और 256 है, लेकिन आगरा में महज 112 दर्ज किया गया।
सीपीसीबी के स्टेशनों का आंकड़ा-
- संजय प्लेस 113
- मनोहरपुर 117
- सेक्टर-3 बी 117
- रोहता 79
- शाहजहां पार्क 120
ताज के पास दिखा रहा एक्यूआई 456
आगरा स्मार्ट सिटी के 38 में से 25 सेंसर बंद हैं। इसमें से ताजमहल के पास जो सेंसर चालू हैं। उनमें एक्यूआई 400 के पार है। ताजमहल से महज एक किमी दूर कलाकृति पर लगे सेंसर में एक्यूआई 456 दर्ज किया गया, जबकि अमर होटल के पास लगे सेंसर में यह 474 है। राजा की मंडी में यह 499 दर्ज किया गया। इसके उलट केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों में शहर के पांच स्टेशनों पर एक्यूआई 120 से कम है, जो स्मार्ट सिटी के आंकड़ों का एक चौथाई है।
डेढ़ साल से बंद पड़े
आगरा स्मार्ट सिटी कंपनी ने शहर में 38 जगहों पर पर्यावरण सेंसर लगाए थे, लेकिन इनमें से बुधवार को 25 जगहों पर सेंसर बंद मिले। रीडिंग ही इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पर नहीं आ रही है। एक से डेढ़ साल पहले से स्मार्ट सिटी के सेंसर बंद हैं।
यह भी पढ़ेंः- मथुरा में स्कूल टीचर निकला पापी: छात्रा के साथ की घिनौनी हरकत, देखकर सभी हो गए शर्मसार; करतूत सीसीटीवी में कैद
इनमें बाग फरजाना, चीलघर, पृथ्वीनाथ फाटक, सिकंदरा तिराहा, राजेश्वर मंदिर, आगरा किला, शहीद नगर, कालीबाड़ी, नया पुल तिराहा, नरीपुरा, सदरभटटी, एसबीआई जोनल ऑफिस, संजय टॉकीज, नामनेर, हाथीघाट, राजपुर चुंगी, अर्जुन नगर, सुल्तानपुरा, आरओबी, धूलियागंज, छीपीटोला, मीरा हुसैनी चौराहा के सेंसर बंद हैं।
सांस लेने लायक हवा चाहिए
हमें सांस लेने लायक हवा चाहिए। एनजीटी में हमने याचिका दायर की है कि आगरा में सांस लेने लायक हवा की गुणवत्ता बनी रहनी चाहिए। टीटीजेड अथॉरिटी को सख्त कदम उठाने चाहिए। -रमन, सदस्य, सुप्रीम कोर्ट मॉनीटरिंग कमेटी
[ad_2]
Source link