[ad_1]
डॉ. एचएस असोपा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा के जाने माने सर्जन डॉ. एचएस असोपा (89) का मंगलवार की देर रात गैलाना रोड स्थित आवास पर निधन हो गया। इनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को ताजगंज विद्युत शवदाह गृह में किया जाएगा। ये दो बार प्रतिष्ठित बीसी राय नेशनल अवार्ड से सम्मानित हो चुके थे।
इनके के पुत्र डॉ. ज्योति असोपा ने बताया कि पिताजी की हालत कुछ दिन से बेहतर नहीं थी। मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। इन्होंने 1957 में एसएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस किया। 1998 में नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज से एफएनएएससी और इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जंस से एफआईसीएस किया।
यह भी पढ़ेंः- जम्मू में आतंकियों से लोहा लेते आगरा का लाल शहीद: जिसने भी सुना रह गया स्तब्ध, शोक संवेदनाओं का लगा तांता
2003 में अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जंस से एफएसीएस किया था। एसएन कॉलेज में सर्जरी विभागाध्यक्ष समेत अन्य मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दीं। इनको 1991 और 1996 में राष्ट्रपति के हाथों बीसी रॉय नेशनल अवार्ड भी मिला। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कई पुरस्कार पाने के साथ चिकित्सकीय संस्थाओं के अध्यक्ष और सदस्य भी रहे। डॉ. असोपा के बड़े पुत्र रवि असोपा ऑस्ट्रेलिया में हैं और बेटी डॉ. अर्चना यूएसए में रहती हैं। बृहस्पतिवार को इनके आने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link