[ad_1]
बुजुर्ग जगन के कंधे पर हाथ रख उसे ढांढस बंधाते सांसद राजकुमार चाहर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सांसद जी, सत्संगियों ने हमारा तो सब कुछ लूट लिया। झोपड़ियां तोड़ डालीं। गेहूं, भूसा, उपले उठा ले गए। अनुपम उपवन की आड़ में सरकारी जमीनें घेर रहे हैं। मारपीट करते हैं। चकमार्गों से निकलना बंद करा दिया है। ये कहते हुए जगन सिंह रो पड़े। सांसद ने उन्हें गले लगा ढांढस बंधाया, कहा कि एक इंच जमीन कब्जा नहीं होने दूंगा।
फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर रविवार को खासपुर गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि राधास्वामी सत्संग सभा ने पोइया घाट के बाद खासपुर में चारागाह पर तारबंदी कर गेट बना लिए हैं। इससे आधा दर्जन गांवों में आक्रोश है। नगला तल्फी, सिकंदरपुर, लाल गढ़ी, मनोहरपुर, नगला पदी, नगला हवेली आदि ग्रामीणों ने सांसद संग पंचायत की।
[ad_2]
Source link