[ad_1]
दयालबाग पोइयाघाट पर अवैध निर्माण पर लगा गेट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के पोइया घाट पर यमुना के डूब क्षेत्र में राधास्वामी सत्संग सभा के अवैध निर्माण को सिंचाई विभाग नहीं अब आगरा विकास प्राधिकरण ध्वस्त करेगा। हाईकोर्ट व एनजीटी के आदेश पर गुरुवार को सिंचाई विभाग ने यह निर्णय किया है। 15 सितंबर तक सिंचाई विभाग व प्रशासन को इस संबंध में निर्णय करना था। मियाद खत्म होने से एक दिन पहले ही सिंचाई विभाग ने आदेश जारी कर दिया। अब डूब क्षेत्र में कार्रवाई एडीए करेगा।
राधास्वामी सत्संग सभा ने 2 अगस्त को डूब क्षेत्र में तारबंदी, गेट चढ़ाने के बाद अवैध निर्माण कर पक्की सड़क बनाई थी। सिटी मजिस्ट्रेट ने काम रुकवाया, लेकिन निर्माण नहीं रोका गया। 3 व 5 अगस्त को सिंचाई विभाग ने एनजीटी के आदेश के विरुद्ध डूब क्षेत्र में निर्माण को लेकर स्पष्टीकरण मांगा। सत्संग सभा ने इस आदेश के विरुद्ध एनजीटी व हाईकोर्ट में याचिका दायर की। एनजीटी ने 15 सितंबर तक निर्णय के आदेश सिंचाई विभाग व डीएम आगरा को दिए थे।
ये भी पढ़ें – मैनपुरी: सांप ने काट लिया और चार साल के बच्चे को पता भी न चला, चुपचाप सो गया पिता के पास; फिर आगे ये हुआ
सिंचाई विभाग ने निर्णय से पूर्व सत्संग सभा को पक्ष रखने के लिए नोटिस दिया था। नोटिस के बाद सत्संगियों ने प्रत्यावेदन दिया। कहा, डूब क्षेत्र में जैव विवधता पार्क बना रहे हैं। एनजीटी आदेश पर मियाद खत्म होने से पहले ही वृहस्पतिवार को सिंचाई विभाग ने अपना निर्णय सुना दिया है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता पंकज अग्रवाल ने बताया कि निर्णय की एक प्रति सत्संग सभा, दूसरी एडीए को भेजी गई है। उन्होंने कहा, एनजीटी के आदेश हैं कि डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई का अधिकार विकास प्राधिकरण के पास है। इसलिए एडीए को आगे की कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है। इस संंबंध में एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ का कहना है कि नियम अनुसार जो भी कार्रवाई होती है वह डूब क्षेत्र में की जाएगी।
ये भी पढ़ें – UP: पति ने अंडा करी बनाने के लिए कहा, गुस्साई पत्नी ने किया ऐसा हाल; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
सत्संगियों ने शुरू किया सड़क हटाना
दयालबाग क्षेत्र में खासपुर, जगनपुर सहित कई गांव के आम रास्ते, खाद के गड्ढे, खेल के मैदानों पर अवैध कब्जा करने पर राधास्वामी सत्संग सभा अध्यक्ष गुरु प्रसाद सूद, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश व अनूप श्रीवास्तव के विरुद्ध थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया था। उधर, सिंचाई विभाग के निर्णय की प्रति मिलते ही सत्संगियों ने डूब क्षेत्र में बनाई अवैध सड़क को हटाना शुरू कर दिया है। सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी एसके नैय्यर का कहना है कि डूब क्षेत्र में मेडिकल कैंप लगाया जाता है। बाढ़ के दौरान वहां जलभराव हो गया था। लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। इसलिए सड़क बनाई। अब यमुना का पानी उतर चुका है। इसलिए सड़क को हटाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – बाल सुधार गृह नहीं टॉर्चर होम: बच्ची को पीटने वाली बाल अधीक्षिका गिरफ्तार, बेड पर सोते समय दिखाई थी क्रूरता
डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण नहीं बर्दाश्त
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि यमुना के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सत्संग सभा मामले में डीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। राजस्व टीम ने जांच के बाद मुकदमे दर्ज कराए हैं। डूब क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। अगर अवैध निर्माण हुआ है तो उसे ध्वस्त किया जाएगा।
[ad_2]
Source link