[ad_1]
आगरा: भगवान टॉकीज चौराहा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा शहर की सड़कों से फुटपाथ गायब हो रहे हैं। 100 किमी फुटपाथ पर कब्जा है। कहीं ठेल-ढकेल, तो कहीं बाजार सज रहा है। निर्माण सामग्री पड़ी है। नगर निगम का प्रवर्तन दस्ता सो रहा है। वीआईपी विजिट के समय ही नगर निगम को अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की याद आती है। फुटपाथ पर कब्जों के कारण पैदल राहगीर सड़क पर आ गए हैं। सड़क हादसों में जान गंवानी पड़ रही है।
नेशनल हाईवे की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। रविवार को अमर उजाला ने सिकंदरा से भगवान टॉकीज चौराहे तक सर्विस रोड और एमजी रोड की पड़ताल की तो फुटपाथ पर कब्जों की भरमार मिली। सिकंदरा चौराहे पर फुटपाथ अतिक्रमण से जकड़ा नजर आया। शराब ठेके, ठेल-ढकेल, अवैध ऑटो व बस स्टैंड से फुटपाथ पर खड़े होने के लिए जगह नहीं।
गुरुद्वारे के बराबर से बने फुटपाथ पर ट्रक खड़े होते हैं। ट्रक के लोड से फुटपाथ जर्जर हो गया है। डीवीवीएनएल मुख्यालय से आईएसबीटी मोड़ तक फुटपाथ पर खोखे सज गए हैं। आईएसबीटी फ्लाईओवर के सामने फुटपाथ किनारे निर्माण हो रहा है। निर्माण सामग्री से फुटपाथ बंद है। यहां राहगीरों को सड़क पर चलना पड़ता है। हाईवे सर्विस रोड पर सड़क की दोनों ओर सिकंदरा से ट्रांसयमुना चौराहे तक 25 किमी फुटपाथ पर कब्जा है।
ये भी पढ़ें – किशोरी से दरिंदगीः हैवानियत के बाद आरोपियों का था खौफनाक प्लान, CCTV फुटेज से खुलेगा राज
शहर का भी बुरा हाल
– अवंतीबाई चौराहे पर फुटपाथ पर पाकिंग स्टैंड है। सांई की तकिया तक फुटपाथ पथ विक्रेताओं ने कब्जा रखा है।
– सुभाष पार्क, आगरा कॉलेज, सेंट जॉस कॉलेज, संजय प्लेस, दीवानी और भगवान टॉकीज तक फुटपाथ पर अतिक्रमण है।
– नगर निगम के सामने ही एमजी रोड स्थित शोरूम संचालकों ने फुटपाथ पर अवैध पार्किंग बना रखी है।
– एमजी रोड के दोनों किनारों पर 15 किमी फुटपाथ पर कब्जा है।
– कलेक्ट्रेट से शास्त्रीपुरम के रास्ते हाईवे को जोड़ने वाले 14 किमी लंबे एमजी राेड-2 का 25 किमी फुटपाथ गायब है।
– आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-1 से 16 तक 30 किमी सड़कों के फुटपाथ पर अतिक्रमण है।
– हरीपर्वत से देहली गेट, मदिया कटरा से हलवाई की बगीची, तोता का ताल से लोहामंडी, जयपुर हाउस तक फुटपाथ अतिक्रमण में दफन है।
कार्रवाई का दावा
नगर निगम के प्रभारी प्रवर्तन एके सिंह ने बताया कि अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई हो रही है। एमजी रोड, हाईवे की सर्विस रोड व अन्य मार्गों के फुटपाथ से अतिक्रमण हटाए जाएंगे। बार-बार कब्जा करने वालों पर जुर्माना होगा।
[ad_2]
Source link