[ad_1]
श्री डोरी लाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में श्री डोरी लाल अग्रवाल राष्ट्रीय मेधावी दिव्यांग छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। अमर उजाला और विकलांग सहायता संस्था की ओर से दी जाने वाली इस छात्रवृत्ति के लिए 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
संस्था सचिव अनिल अग्रवाल ने बताया कि 31 अगस्त तक छात्र ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें vssagra2323@gmail.com अथवा vssagra2017@gmail.com पर अपना नाम, कक्षा और मोबाइल नंबर लिखकर मेल करना होगा। आवेदक की मेल आईडी पर फॉर्म भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- ठाकुर बांके बिहारी मंदिर: बनती रहीं योजनाएं लेकिन दर्शन की राह न हो सकी आसान, वीकेंड में कई गुना बढ़ जाती भीड़
[ad_2]
Source link