[ad_1]
Agra: शोध छात्रा से सरेराह मारपीट
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में दयालबाग मार्ग पर सोमवार को एक शोध छात्रा से मारपीट की गई। आरोप है कि एक दंपती ने उसके कपड़े तक फाड़ दिए। जान से मारने की धमकी और जातिसूचक शब्द भी बोले। मामले में न्यू आगरा थाना में तीन नामजद सहित चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि युवती के बयान दर्ज किए जाएंगे। घटनास्थल से भी साक्ष्य संकलन किया जाएगा।
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि अलीगढ़ की युवती ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद मथुरा निवासी मानवेंद्र सिंह, अंजलि सिंह, अंजलि के पिता सुरेश चंद सोनी और भाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शिकायत में युवती ने कहा है कि वो पीएचडी कर रही है।
जातिसूचक शब्द भी बोले
24 अप्रैल को दयालबाग मार्ग पर उन्हें मास्टर्स न्यू शिक्षण संस्थान के संस्थापक मानवेंद्र सिंह और उनकी पत्नी अंजलि ने रोक लिया। कॉलेज की ड्रेस फाड़ दी। विरोध पर मारपीट की। अंजलि ने नाखून मारकर घायल कर दिया। जातिसूचक शब्द बोले और उसकी इज्जत को तार-तार किया।
नौकरी लगवाने के लिए लिए थे रुपये
युवती का आरोप है कि मानवेंद्र ने उससे नौकरी लगवाने के लिए रुपये लिए थे। 70 हजार रुपये वापस कर दिए। 1.50 लाख रुपये बकाया है। ढाई साल से शारीरिक, आर्थिक और मानसिक शोषण करता आ रहा है। पूर्व में वो मानवेंद्र को जानती थी। अब उसकी पत्नी, भाई और पिता धमकी दे रहे हैं। दो दिन पहले अंजलि ने उसे फोन किया था। गलत बातें बोली थीं।
सीसीटीवी फुटेज देखेगी पुलिस
एसीपी का कहना है कि मुकदमा मारपीट, जान से मारने की धमकी, छेड़छाड़ की धारा और एससी-एसटी एक्ट में लिखा गया है। घटनास्थल पर पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक करेगी। युवती ने मुकदमे में एक आरोपी सुरेश चंद सोनी को भी बनाया है। वह नामजद महिला अंजलि के पिता बताए गए हैं। उनके संबंध में भी जांच की जा रही है।
मेरी अंजलि नाम की कोई बेटी नहीं
पुलिस को दे दी गई है जानकारी
वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चंद सोनी का कहना है कि थाना न्यू आगरा में दर्ज केस में नामजद अंजलि और मानवेंद्र से उनका कोई नाता नहीं है। न तो अंजलि नाम की उनकी कोई बेटी है और न ही मानवेंद्र नाम का कोई दामाद है। पुलिस को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। एक बेटी है। वह आगरा से बाहर रहती है।
[ad_2]
Source link