[ad_1]
AQI air pollution agra
– फोटो : istock
विस्तार
ताजनगरी आगरा में दिवाली के बाद शहर की हवा और प्रदूषित हो गई है। शाहजहां गार्डन के आसपास की हवा खतरनाक स्थिति में है। बुधवार शाम 08:05 बजे यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 206 दर्ज किया गया। जो कि खराब श्रेणी में आता है। पीएम-2.5 का स्तर अधिक बढ़ा हुआ पाया गया। औसत 206 और अधिकतम 337 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया।
शाहजहां गार्डन के आसपास गंभीर सांस रोगियों व अस्थमा के रोगियों को जाने से बचना चाहिए। जाएं भी तो एन-95 मास्क पहनकर। यहां पीएम-10 (धूल कण) भी हवा में अधिक मात्रा में मौजूद हैं। औसतन 150 और अधिकतम 265 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया।
शहर में एक्यूआई शाम को 162 रहा। संजय प्लेस जहां कि दिवाली के पहले लगातार एक्यूआई का स्तर बढ़ा हुआ था, दिवाली के एक दिन पहले से यहां की हवा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के मुताबिक सुधर गई है। बुधवार शाम एक्यूआई का स्तर संजय प्लेस में 90 रहा।
शास्त्रीपुरम और आवास विकास कॉलोनी में एक्यूआई 200 के करीब पहुंच गया है। शास्त्रीपुरम में 194 और आवास विकास कॉलोनी में 180 दर्ज किया गया। रोहता में मंगलवार को एक्यूआई 230 के ऊपर था, बुधवार को यह 200 के नीचे आ गया। शाम को 162 दर्ज किया गया।
[ad_2]
Source link