[ad_1]
पीएनजी पाइपलाइन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में ग्रीन गैस लिमिटेड की लापरवाही से शाहगंज, अलबतिया और दौरेठा क्षेत्र में दो दिन से पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) आपूर्ति बंद है। दो दर्जन काॅलोनियों में 20 हजार से अधिक घर प्रभावित हैं। अगले तीन से चार दिन भी आपूर्ति नहीं होगी। लोगों का कहना है कि ग्रीन गैस की हेल्पलाइन नंबर पर फोन नहीं उठ रहा है।
दौरठा क्षेत्र में रविवार सुबह 6 बजे से पीएनजी आपूर्ति ठप है। बालाजीपुरम निवासी अमित ने बताया कि विराट आशियाना, सैनिक नगर, शुक्ला मार्केट, नीलगिरी, अवधपुरी, बालाजीपुरम, मारुति एस्टेट क्षेत्र में गैस आपूर्ति नहीं होने से घरों में खाना नहीं बना। बाजार से नाश्ता लाना पड़ा। सिलिंडर के लिए भटकना पड़ा है।
दौरेठा निवासी सुलेमान उस्मानी ने बताया कि सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक टोल फ्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने के लिए फोन लगाया। ग्रीन गैस कंपनी में फोन रिसीव नहीं हुआ। ग्रीन गैस के प्रवक्ता विनय भारद्वाज का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों तक शाहगंज, अलबतिया क्षेत्र में आपूर्ति प्रभावित रहेगी। गैस लाइन में फॉल्ट हो गया है। जिसकी मरम्मत कराई जा रही है।
[ad_2]
Source link