[ad_1]
शहीद स्मारक आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक उद्यान पर आगरा विकास प्राधिकरण 15 अप्रैल से टिकट लगाने जा रहा है। सुभाष पार्क, शाहजहां पार्क और जोनल पार्क की तर्ज पर शहीद स्मारक पार्क पर टिकट लगाने से पहले लोगों से आपत्तियां मांगी गई हैं। आपत्ति 3 अप्रैल तक दाखिल की जा सकती है।
स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के शहीदों की याद में शहीद स्मारक बनाया गया है। इसमें 15 अप्रैल से लोग निशुल्क प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें टिकट खरीदना होगा। 2 साल से आगरा विकास प्राधिकरण शहीद स्मारक को संवारने की कोशिश कर रहा था। पार्क को संवारने की जगह एडीए ने इस पर टिकट लगाने की तैयारी शुरू की है।
एडीए के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ के मुताबिक शहीद स्मारक उद्यान का विकास एवं रखरखाव काफी समय से किया जा रहा है। शहीद स्मारक में पुस्तकालय, पुरुष एवं महिला शौचालय, विद्युत लाइट, जलापूर्ति, सिंचाई प्रणाली, पार्क की सफाई व्यवस्था, पार्कों के पौधों एवं घास आदि का रखरखाव एवं सुरक्षा गार्डों की व्यवस्था आगरा विकास प्राधिकरण करता है। इन जनसुविधा के लिए 15 अप्रैल से टिकट व्यवस्था लागू करने का प्रस्ताव है। यदि टिकट व्यवस्था करने में किसी को कोई आपत्ति हो तो वह अपना सुझाव या आपत्ति आगरा विकास प्राधिकरण के सचिव के कार्यालय में तीन अप्रैल तक दे सकता है।
लोगों ने किया विरोध:
प्रस्ताव तत्काल वापस लें
आगरा टूरिज्म डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने बताया कि एडीए पथकर के 500 रुपये किस बात के ले रहा है। सड़कों का निर्माण पीडब्ल्यूडी और नगर निगम करा रहे हैं, फिर एडीए क्या पार्क जैसी बुनियादी सुविधा भी नहीं देगा। अफसरों के लिए कार खरीदने, एसी लेने के लिए क्या यह पथकर वसूली हो रही है। यह प्रस्ताव तत्काल वापस लिया जाए।
ये भी पढ़ें – Agra Encounter: आगरा पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, गोली लगने के बाद पकड़ा गया इनामी
टहलने, घूमने कहां जाएंगे
पथकर कमेटी के सदस्य राकेश चौहान ने बताया कि शहीद स्मारक पार्क में संजय प्लेस में काम कराने वाले लोग जाते हैं। ऐसे में अगर यहां टिकट लग जाएगा तो लोगों के बैठने और मनोरंजन के लिए दिक्कतें होंगी। यहां बहुमंजिला इमारतों में लोग भी रहते हैं वह टहलने, घूमने कहां जाएंगे।
हम लोग विरोध करेंगे
हमारा आगरा के अध्यक्ष ओम शर्मा ने बताया कि एडीए को शहीद स्मारक का रखरखाव कर पहले इस लायक बनाना चाहिए कि लोग टिकट लेकर देखने आएं। बिना संवारे टिकट लगाने का हम लोग विरोध करेंगे और किसी भी हद तक आंदोलन करेंगे। पार्क उपलब्ध कराना एडीए की जिम्मेदारी है।
[ad_2]
Source link