[ad_1]
मांगी लिफ्ट
विस्तार
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में विक्की पर लिफ्ट लेकर युवक ने किसान की जेब काट दी। इसके बाद 30 हजार रुपये लेकर भाग निकला। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
यहां का है मामला
गांव गंगरौआ ताजगंज क्षेत्र के किसान बच्चू सिंह ने बताया कि 21 मार्च को गोबर चौकी के पास एक व्यापारी को सरसों बेचने आए थे। अपराह्न 3 बजे सरसों बेचने के बाद 30 हजार रुपये व्यापारी ने दिए थे। वह विक्की से घर लौट रहे थे। रास्ते में बसई के पास एक युवक लिफ्ट लेकर बैठ गया।
ये भी पढ़ें – ऐ मोहब्बत! तेरे अंजाम पे रोना आया: प्रेमी को जहर देने के बाद बोली- इससे भी कुछ न हो तो फांसी लगा लेना; गुडबाय
तब तक भाग गया आरोपी
कहरई के आसपास उसने अचानक ब्लेड से शर्ट की जेब में कट मारा और रुपये निकालकर चलती गाड़ी से उतर गया। जेब कटने की पता चलने पर उसका पीछा भी किया। मगर तब तक वह पीछे से बाइक पर आ रहे दूसरे साथी के साथ भाग निकला। ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link