[ad_1]
कात्याल होटल सील करती एडीए टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने जूनियर इंजीनियर मनोज मिश्रा को निलंबित किया है। इन पर दयालबाग में एक निर्माणाधीन मकान के मालिक से कंपाउंडिंग के नाम पर ढाई लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है। प्रवर्तन प्रभारी को जांच का आदेश दिया गया है। दोषी पाने पर एफआईआर भी हो सकती है।
दयालबाग, प्रतीक्षा एंक्लेव निवासी प्रीती पुत्री राधे कृष्ण अवस्थी ने एडीए उपाध्यक्ष से लिखित शिकायत की। उन्होंने बताया कि प्रतीक्षा एंक्लेव में मकान संख्या 79 में निर्माण करा रहे थे। जूनियर इंजीनियर ने निर्माण रोक दिया। उन्होंने कंपाउंडिंग के लिए आवेदन किया। आवेदन के बाद जूनियर इंजीनियर मनोज मिश्रा घर आए। कंपाउंडिंग और निर्माण शुरू कराने के नाम पर ढाई लाख रुपये रिश्वत की मांग की।
केस दर्ज कराया जाएगा
एडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत के आधार पर निलंबित किया है। मकान मालिक से साक्ष्य मांगे हैं। जांच के लिए प्रवर्तन प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाई है। तीन दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है। जांच में आरोप सही मिलने पर जूनियर इंजीनियर के विरुद्ध केस दर्ज कराया जाएगा।
कोई रिश्वत मांगे तो करें शिकायत
एडीए उपाध्यक्ष ने कहा है कि एडीए परिसर में दलालों के प्रवेश पर रोक है। किसी अवैध निर्माण, सीलिंग या सील खोलने के नाम पर अगर एडीए का कोई कर्मी किसी से रिश्वत मांगता है तो उसकी गोपनीय शिकायत दर्ज करा सकते हैं। एडीए में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है।
करोड़पति हैं इंजीनियर और लिपिक
जन प्रहरी संस्था के संयोजक नरोत्तम शर्मा का आरोप है कि एडीए के इंजीनियर और लिपिक ही नहीं, दलाल भी करोड़पति हैं। इनकी आय की कभी जांच नहीं होती। इंजीनियर और लिपिकों के साथ एडीए के कुछ अधिकारी भी भ्रष्ट हैं। जिनके इशारे पर नक्शा पास कराने से लेकर भूखंडों की बिक्री, अवैध निर्माण का नोटिस, सीलिंग और सील खुलवाने के नाम पर लाखों रुपये की रिश्वत वसूली जाती है। रिश्वत के बाद अवैध निर्माणों से ये लोग आंखें फेर लेते हैं।
माईथान हादसे से नहीं लिया सबक
26 जनवरी 2023 को टीला माईथान में अवैध रूप से धर्मशाला के बेसमेंट खुदाई के दौरान 10 मकान ढह गए थे। एक मासूम की दबकर मौत हो गई। पीड़ित अभी तक न्याय के लिए भटक रहे हैं। हादसे के बाद एडीए अधिशासी अभियंता अनुराग चौधरी ने बैकडेट में बिल्डर को नोटिस थमाया।
नोटिस भी बिल्डर की जगह दूसरे हमनाम को भेजा गया। मामला खुलने के बाद इंजीनियर अनुराग चौधरी को प्रवर्तन कार्य से हटाया गया था। इस मामले में अभी जांच चल रही है। ऐसे हादसे से भी एडीए इंजीनियर सबक नहीं ले रहे हैं।
कात्याल होटल सहित दो अवैध निर्माण सील
स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध हो रहे अवैध निर्माणों पर एडीए उपाध्यक्ष ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को ताजगंज वार्ड में दो अवैध निर्माण सील किए। ताजनगरी फेज-एक में मैसर्स कात्याल होटल के चेयरमैन विनोद कात्याल पर आरोप है कि वह नक्शे के विपरीत अवैध निर्माण करा रहे थे।
नोटिस के बाद भी जवाब नहीं देने पर कात्याल होटल की बिल्डिंग को सहायक अभियंता सतीश कुमार ने सील कराया। दूसरा अवैध निर्माण एचआईजी भूखंड पर नक्शे के विरुद्ध कृष्णपाल सिंह की ओर से हो रहा था। यहां भी नोटिस के बाद निर्माण नहीं रोकने पर शनिवार को सील करने की कार्रवाई की गई।
[ad_2]
Source link