[ad_1]
चोर (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के आवास विकास सेक्टर-7 में बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया। मेन गेट का कुंडा तोड़कर करीब तीनला ख के जेवर और नकदी ले गए। परिवार के लोग राजस्थान महावीरजी के दर्शन करने गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बोदला के आवास विकास सेक्टर-7 निवासी कमलेश जैन एलआईसी में नौकरी करती हैं। 31 मार्च को रात करीब 10 बजे वह परिवार सहित राजस्थान में महावीरजी के दर्शन के लिए गईं थीं। घर के मेन गेट पर ताला लगा था। तीन अप्रैल को सुबह लगभग 10 बजे पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर के मेन गेट के ताले वाला कुंडा टूटा है। सूचना मिलने पर वह 3 बजे तक वापस आ गए। घर में घुसकर देखा तो कमरे का ताला टूटा, अलमारी खुली थी। चोर नकदी, जेवर और मोबाइल ले जा चुके थे।
जगदीशपुरा थाना प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें – हत्या की खौफनाक वारदात: बाह में युवक की एक आंख फोड़ी, सिर और पैर काटा, क्रूरता ऐसी कि शव देख कांप गई रूह
कमिश्नर के आदेश पर लिखा चोरी का केस
थाना हरीपर्वत में तीन महीने के बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर चोरी का केस दर्ज किया गया। खंदारी के शाही मस्जिद निवासी नसरीन ने बताया कि पुश्तैनी मकान में शौचालय, पानी आदि की समस्या होने के कारण घर के पास ही किराये के मकान में रहतीं हैं। पति अफजल सब्जी की दुकान लगाते हैं। बेटी पार्लर चलाती है। बेटी की कुछ दिनों के बाद शादी होने वाली थी। घर का सामान और बेटी कर शादी का सामान पुश्तैनी मकान में ही रखा था। 13 दिसंबर 2022 को शाम को करीब 7 बजे घर की छत तोड़कर कमरे में रखे एक लाख रुपये, जेवर व शादी के लिए जुटाए सामान चोरी हो गए। पुलिस कमिश्नर कार्यालय में गुहार के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है।
[ad_2]
Source link