[ad_1]
ट्रांसफार्मर में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार की सुबह अचानक एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इससे वह धू-धूकर जलने लगा। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। रंगोत्सव के बीच हुई इस घटना से लोग बचाव करने के लिए भागने लगे। आसपास की दुकानें बंद हो गईं। कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
मामला बाह थाना क्षेत्र के जैतपुर चौराहे की सुबह 9.30 बजे की है। यहां गुरुवार की सुबह होली का उत्सव चल रहा था। हुरियारे रंगोत्सव में व्यस्त थे। ठोलक की थाप और साउंड की आवाज में लोग थिरक रहे थे। इसी समय चौराहे पर रखे 400 केवीए के ट्रांसफार्मर से अचानक एक चिंगारी निकली। देखते ही देखते वह धू-धू कर जलने लगा। इससे वहां अफरातफरी का माहौल हो गया।
दुकानें बंद करके एकत्र हो गए दुकानदार
रंगोत्सव ठप हो गया। लोग आग पर काबू पाने की योजना बनाने लगे। आसपास के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद करके एक जगह एकत्र हो गए। आग बढ़ती देख लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमनकर्मियों ने करीब आधा घंटे की मशक्कत करके आग पर काबू पाया। इसके बाद लोग शांत हुए।
[ad_2]
Source link