[ad_1]
ट्रेन
– फोटो : iStock
विस्तार
पूर्वी रेलवे के बर्धमान स्टेशन पर रेलवे ब्रिज पर निर्माण कार्य के चलते पावर और ट्रैफिक ब्लॉक किया जा रहा है। इसके चलते पूर्वा एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेन निरस्त कर दी गई हैं। इन ट्रेन का संचालन 13 फरवरी तक प्रभावित रहेगा। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इन ट्रेन के रूट और क्रम संख्या जारी कर दी हैं।
ये हैं ट्रेनों का विवरण:
13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस: नौ फरवरी
13168 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस: 11 फरवरी
12321 हावडा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मेल- एक फरवरी
12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल हावड़ा मेल- तीन फरवरी
12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस- तीन फरवरी
12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस: चार फरवरी
12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस: नौ फरवरी
12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस: 10 फरवरी
22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस: सात फरवरी
22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस: नौ फरवरी
12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस- पांच फरवरी
12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस- चार फरवरी
12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी अनन्या एक्सप्रेस: नौ फरवरी
12346 उदयपुर सिटी-कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस: 13 फरवरी
[ad_2]
Source link