[ad_1]
पति पत्नी के बीच विवाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शौक पूरा करना बड़ी चीज है। मोबाइल फोन है तो भी पति-पत्नी के संबंध टूट रहे हैं और अगर नहीं है तो भी दांपत्य जीवन में खटास आ रही है। ऐसा ही एक मामला आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां पति ने मोबाइल फोन नहीं दिलाया तो पत्नी नाराज होकर मायके चली गई।
एत्माद्दौला निवासी युवती की शादी छह महीने पहले सैवला में हुई थी। युवक प्राइवेट नौकरी करता है। काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि शिकायत के मुताबिक शादी के बाद पत्नी-पति से मोबाइल मांगने लगी। पति ने देने से मना कर दिया। बोला, मेरे घर में कोई औरत मोबाइल नहीं चलाती है। तुम भी नहीं चलाओगी। इस पर पत्नी शादी के दो महीने बाद ही नाराज होकर मायके आ गई।
चार महीने से है मायके में
पीड़ित ने बताया कि चार महीने से वो मायके में है। कई बार बुलाने के बाद भी पति के घर आने के लिए तैयार नहीं है। उसका कहना था कि जब तक मोबाइल नहीं मिलेगा, वह नहीं आएगी। रविवार को पति-पत्नी को तारीख पर बुलाया था। दोनों के बीच फिर से बात हुई। पत्नी को बहुत समझाया गया, लेकिन वो नहीं मानी। दोनों के बीच कोई समझौता नहीं हो सका, जिसके बाद मामले में अगली तारीख दे दी गई है।
ये भी पढ़ें – हैवान बना दूल्हा: शादी के बाद हनीमून के लिए गए शिमला, दुल्हन से की ऐसी डिमांड, मना करने पर किया खौफनाक हाल
केंद्र में 20 जोड़े आए
परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को 60 जोड़े बुलाए गए थे। महज 20 जोड़े उपस्थित हुए। इनमें से चार जोड़ों में समझौता हो गया। दो मामलों में एफआईआर के आदेश दिए गए। अन्य को अगली तारीख दी गई है।
[ad_2]
Source link