[ad_1]
Agra: मैरिज होम में शादी के बीच लाखों रुपये और जेवर से भरा बैग चोरी, जानकारी करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार की रात एक मैरिज होम पर शादी समारोह का आयोजन हो रहा था। चंहुओर खुशियों का माहौल था। इसी बीच अचानक अफरातफरी का माहौल हो गया। लोगों ने जानकारी की तो पचा चला कि लाखों रुपयों और जेवर से भरा बैग गायब हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला मलपुरा थाना क्षेत्र के ककुआ स्थित हरिओम वाटिका का है। यहां शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे शादी समारोह के दौरान दूल्हे के ताऊ के पास से पॉलिथीन में रखें सोने और चांदी के गहने और 2,43,000 रुपये गायब हो गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से भी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
यह भी पढ़ेंः- UP: प्रेमिकाओं की बढ़ी डिमांड, शौक पूरे कराने को नहीं थे पैसे… तो बन गए लुटेरे; अब जेल में कटेंगे दिन
दूल्हे के पिता अशोक कुमार चाहर निवासी रोहता, सुरक्षा विहार ने बताया कि बेटे हम्बीर सिंह की शादी दाऊजी के कासिमपुर से हो रही है। सगाई समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच स्टेज के पास से दूल्हे के ताऊ के बगल में रखा प्लास्टिक का पॉलिथीन गायब हो गया। जिसमें गहने और नकदी थी। वहीं मौके पर पहुंचे थाना मलपुरा प्रभारी ईश्वर सिंह तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link