[ad_1]
पैरामेडिकल संस्थानों पर कार्रवाई करती स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को तीन पैरामेडिकल संस्थानों पर कार्रवाई की। ये बिना मान्यता के फर्जी तरीके से संचालित हो रहे थे। ट्रांस यमुना थाने में एक संस्थान के निदेशक के खिलाफ मुख्य चिकित्साधिकारी ने केस दर्ज कराया है। बाकी दो पर कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है। वहीं इनमें नियम विरुद्ध तरीके से संचालित दो अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
छात्रों को गुमराह कर उनका प्रवेश लिया जा रहा
उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी, लखनऊ के सचिव ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर जानकारी दी थी। बताया कि आगरा के कालिंदी विहार में 100 फीट रोड पर नारी निकेतन के पास स्थित इंडियन स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल में छात्रों को गुमराह कर उनका प्रवेश लिया जा रहा है।
इसके आधार पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव अपनी टीम और पुलिस के साथ इंडियन स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल पहुंचे। यहां एक व्यक्ति मिला। कोई विद्यार्थी मौके पर नहीं था। व्यक्ति ने बताया कि संस्था कानपुर में पंजीकृत है, यहां बस कक्षाएं लगाई जा रही हैं।
[ad_2]
Source link