[ad_1]
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को आगरा पहुंचेंगे। यहां वह यूपी मेट्रो कॉर्पोरेशन के आगरा किला के सामने भूमिगत स्टेशन की टनल बोरिंग मशीन से खुदाई के कार्यों की शुरूआत करेंगे। वह दोपहर 3 बजे खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां से आगरा किला के सामने मेट्रो साइट पर 3.30 बजे पहुंचेंगे। यहां एक घंटे तक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसमें वह टनल बोरिंग मशीन को बटन दबाकर चालू करेंगे। शाम को 4.40 बजे वह राजकीय वायुयान से दिल्ली जाएंगे।
नगर आयुक्त ने वीआईपी रूट का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री के आगरा आने से पहले शनिवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता, डीएम नवनीत सिंह चहल, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने वीआईपी रूट का निरीक्षण किया। जी-20 की तैयारियों को देखा। ईदगाह रेलवे पुल पर मरम्मत और रंगाई-पुताई का काम किया गया। खेरिया हवाई अड्डे पर उतरकर मुख्यमंत्री इसी रास्ते से आगरा किला पहुंचेंगे।
आगरा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जी-20 के कार्यों का जायजा भी लेंगे। हालांकि इसके लिए कोई बैठक और समय तय नहीं किया गया है, लेकिन वह एयरपोर्ट से आगरा किला के बीच के कार्य को कार में बैठकर ही देखेंगे। इसी रूट से 11-12 फरवरी को जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल आएंगे।
किले पर लगाई लाल पत्थर की जालियां
आगरा किला पर मेट्रो के काम के लिए आ रहे मुख्यमंत्री को टॉयलेट ब्लॉक और नालों की गंदगी नजर न आए, इसलिए स्मार्ट सिटी के पब्लिक टॉयलेट के चारों ओर लाल पत्थर की जालियों को लगाया गया है, वहीं मंटोला नाले को ढकने के लिए सड़क किनारे 12 फुट ऊंचाई तक पत्थर की जालियां लगाई जा रही हैं। ताकि यमुना नदी में गिर रहा मंटोला नाला और उसकी गंदगी नजर न आए। दिन भर आगरा किले के पास सफाई कार्य जारी रहा। रामलीला मैदान के पास आगरा किला की पार्किंग में इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने का काम चलता रहा।
[ad_2]
Source link