[ad_1]
Agra: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी शातिर बदमाश गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार की तड़के पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश पवन उर्फ झेपा निवासी राजाखेड़ा घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ेंः- सीएम का आगरा दौरा: सांसद ने की यमुना पर बैराज स्टेडियम और भूमिगत मेट्रो की पैरवी, स्मारकों में विकास का जिक्र
पकड़ा गया शातिर बदमाश हत्या के आरोप में फरार चल रहा था। मुठभेड़ पिनाहट थाना क्षेत्र में हुई। यह कार्रवाई बाह और पिनाहट थाना पुलिस व सर्विलांस सेल पूर्वी जोन की टीम ने संयुक्त रूप से की। इसके कब्जे से एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुई है। बताते चलें कि हत्या के जिस मामले में यह फरार चल रहा था, उसमें पुलिस ने 10 अक्तूबर को तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
[ad_2]
Source link