[ad_1]
Agra: मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार की तड़के पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित तीन बदमाशों को दबोचा है। पकड़े गए बदमाश लूट के मामलों में फरार चल रहे थे। पकड़े गए बदमाशों पर 25 हजार का इनाम घोषित था।
मुठभेड़ सिंकदरा थाना क्षेत्र के जेसीबी चौराहे के पास हुई। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लुटेरे क्षेत्र में मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
यह भी पढ़ेंः- UP: सोते रहे घरवाले… प्रेमी संग मिल किशोरी ने किया कुछ ऐसा कि हवा हो गई नींद; भागते हुए थाने पहुंचा पिता
गोली लगने से वह घायल होकर वहीं गिर गया। अन्य दो बदमाशों के पसीने छूट गए। जब तक वह भाग पाते पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। घायल को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पकड़े गए बदमाशों ने विजयादशमी के दिन दिनदहाड़े ज्वेलर्स के यहां लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इनके कब्जे से लूटी गई ज्वैलरी और नकदी बरामद हुई है।
[ad_2]
Source link