[ad_1]
महिला सिपाही
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में तैनात महिला सिपाही को इंस्टाग्राम पर रील बनाना भारी पड़ गया। वर्दी में बनाई गई ये रील वायरल हुई, तो पुलिस अधिकारी भी देखकर हैरान रह गए। इस मामले में अधिकारियों ने जांच के आदेश देने के साथ ही महिला सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।
इस थाने में तैनात है महिला सिपाही
थाना किरावली में तैनात महिला सिपाही सुनैना ने इंस्टाग्राम पर एक रील बनाई थी। रील वर्दी में बनाई गई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद जांच की गई। जांच के बाद महिला सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
विभागीय जांच के आदेश
बताया गया है कि अब इस मामले में विभागीय जांच भी कराई जा रही है। वहीं रील को भी सोशल मीडिया से हटा दिया गया है। डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार का कहना है कि महिला सिपाही सुनैना को लाइन हाजिर किया गया है। विभागीय जांच भी कराई जा रही है।
[ad_2]
Source link