[ad_1]
एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में गार्ड की गुंडई सामने आई। मरीज से मिलने जा रहे तीमारदार को थप्पड़ जड़ दिए। बचाव को आए अन्य परिजन को भी धकिया दिया। इससे परिजनों ने हंगामा किया। 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। प्राचार्य ने गार्ड को हटा दिया है।
तीमारदार अंकित अग्रवाल ने बताया कि उनकी भाभी संगीता नई सर्जरी विभाग में भर्ती हैं। भाभी के मामा विक्की अग्रवाल शुक्रवार को दोपहर में करीब 3 बजे उनसे मिलने पहुंचे तो गार्ड ने गेट पर रोककर जांच की तो उनकी जेब से बीडी-माचिस निकली और उन्हें अंदर नहीं जाने से रोक दिया।
यह भी पढ़ेंः- UP: रेस्त्रां के कमरे में इस हाल में थे युवक और युवतियां…अचानक पहुंच गए एसडीएम, हो गए शर्म से पानी-पानी
तीमारदार ने कहा कि अंदर धूम्रपान नहीं करेंगे, लेकिन गार्ड नहीं माना और इनको फेंक दिया। इसका विरोध किया तो गार्ड ने थप्पड़ जड़ दिए। बचाव के लिए मेरे पिता नत्थीलाल अग्रवाल आए तो उनको भी धक्का देकर अभद्रता की। इस पर 112 नंबर पर पुलिस को फोन कर दिया।
यह भी पढ़ेंः- Agra: टीवी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से झुलसे दंपती ने तोड़ा दम, दिव्यांग विधवा मां का रो-रो कर बुरा हाल
बताया कि इसकी थाने में तहरीर भी दे रहे हैं। पुलिस और प्राचार्य भी आ गए और मामले को शांत कराया। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता का कहना है कि तंबाकू-धू्म्रपान सामग्री ले जाना वर्जित है। शिकायत पर गार्ड को हटा दिया है।
[ad_2]
Source link