[ad_1]
एंबुलेंस में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में एमजी रोड के सूरसदन तिराहे के पास बुधवार शाम को एक एंबुलेंस में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। एंबुलेंस में एक महिला मरीज थी। सूचना पर पुलिस पहुंची, इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।उधर, मरीज को सरकारी एंबुलेंस से एसएन मेडिकल काॅलेज भेजा गया।
यहां की है घटना
शाम लगभग सात बजे एक निजी एंबुलेंस भगवान टाॅकीज से हरीपर्वत की तरफ जा रही थी। उसमें वृद्ध महिला मरीज थीं। दो तीमारदार भी बैठे थे। अचानक चालक सीट के पास से लपटें निकलने लगीं। यह देखकर चालक ने एंबुलेंस को रोक दिया। सीट को बाहर की तरफ खींच कर फेंक दिया। सीट से लपटें उठ रही थीं। यह देखकर रास्ते पर वाहन रुक गए। तीमारदारों ने अपने मरीज को बाहर निकाला। सूचना पर देहली गेट चौकी प्रभारी निशामक त्यागी पहुंचे। मरीज को रास्ते से निकलकर जा रही सरकारी एंबुलेंस से एसएन पहुंचाया। वहीं आग को कुछ ही देर में बुझा लिया गया। पुलिस को चालक मौके पर नहीं मिला। पुलिस जांच कर रही है कि एंबुलेंस की फिटनेस थी या नहीं। पुलिस मरीज का नाम और घर का पता नहीं पूछ सकी।
ये भी पढ़ें – Agra Accident News: आगरा में तेज रफ्तार कार ने रौंदे स्कूल जा रहे बच्चे, दो की मौत, तीन की हालत गंभीर
4 मई को एंबुलेंस में फटा था सिलिंडर
चार मई को भगवान टाॅकीज के पास हेरिटेज हाॅस्पिटल के पास खड़ी एबुंलेंस में रखा ऑक्सीजन सिलिंडर फट गया था। इससे आग लगने के साथ ही एंबुलेंस में लेटे चालक की मौत हो गई थी। धमाके से अस्पताल और एक बिल्डिंग के शीशे टूट गए थे। तब भी सवाल उठा था कि क्या एंबुलेंस बिना फिटनेस के दौड़ रही हैं। एक और एंबुलेंस हादसे ने चिंता खड़ी कर दी है।
[ad_2]
Source link