[ad_1]
मंटोला में पीड़ित परिवार से मिलते सपाई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा के मंटोला में हुई युवक की हत्या के मामले में बुधवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित के घर पहुंचा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन, जिलाध्यक्ष लाल सिंह लोधी, महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार सहित कई सपा नेता पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने की घटना की निंदा
घटना की निंदा करते हुए रामजी लाल ने कहा कि परिजन ने उन्हें बताया कि समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण आबिद की जान चली गई। पुलिस तत्पर होती तो घायल युवक की जान नहीं जाती। वहीं, शहर उपाध्यक्ष रिजवान रईसुद्दीन ने पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी।
इस मौके पर यह लोग मौजूद रहे
इस मौके पर जिलाध्यक्ष लाल सिंह लोधी, महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार, पूर्व शहर महासचिव धर्मेंद्र यादव (गुल्लू) आदि थे। इसके अलावा सलीम शाह, मसरूर कुरैशी, हाजी बिलाल कुरैशी, कफील कुरैशी, हरीमोहन शर्मा, पठान कुरैशी, मेहताब कुरैशी, चांद कुरैशी, केशव लोधी, गौरव माहौर आदि भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link