[ad_1]
आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के ट्रांसपोर्टर से रंगदारी मांगने पर भीम आर्मी के कथित नेता राजू अंसारी के खिलाफ थाना रकाबगंज में चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी 50 हजार रुपये की रंगदारी मांग रहा था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
ये है आरोप
ट्रांसपोर्टर अम्बरीश कुमार का आरोप है कि राजू अंसारी उन्हें धमकी देकर ढाई लाख रुपये वसूल चुका है। आरोपी 50 हजार रुपये महीने रंगदारी मांग रहा था। ट्रांस यमुना कालोनी निवासी अम्बरीश कुमार की छीपीटोला में कृष्णा गुड्स कैरियर एवं ट्रांसपोर्ट कमीशन के नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी है। अम्बरीश का आरोप है कि राजामंडी निवासी राजू अंसारी का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। जीएसटी विभाग को आए दिन गलत सूचना देकर उनकी गाड़ियां पकड़वा कर आर्थिक नुकसान करा चुका है। वह फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी देता है। खुद को भीम आर्मी का पदाधिकारी बताता है।
ये भी पढ़ें – खनन माफिया की संपत्ति कुर्क: धौलपुर में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर से कुचलकर की दी सिपाही की हत्या
अब तक वसूल चुका है ढाई लाख रुपये
ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को बताया कि राजू अंसारी कई महीने के दौरान अब तक ढाई लाख रुपये वसूल चुका है। अब फोन करके 50 हजार रुपये महीना रंगदारी मांग रहा था। एसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि आरोपित राजू अंसारी के विरुद्ध चौथ वसूली का अभियोग दर्ज किया है। विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link