[ad_1]
भाई दूज पर आईएसबीटी पर बसों में बैठने के लिए भी नही जगह, यात्री रहे परेशान।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में भाई दूज पर परिवहन निगम की व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। रोडवेज बसों में सीट के लिए मारामारी रही। लोकल रूट वाली बसों के लिए अधिक सवारियां निकलीं। इससे बहनों को बसों का लंबा इंतजार करना पड़ा। बिजलीघर और आईएसबीटी स्टैंड पर सुबह से शाम तक दबाव रहा।
परिवहन निगम ने 10 से 20 नवंबर तक की विशेष योजना बनाई थी। भीड़ के आगे सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। बुधवार सुबह से यात्रियों की भीड़ बिजलीघर, आईएसबीटी और ईदगाह बस स्टैंड पर पहुंचने लगी। फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, मथुरा, मैनपुरी, एटा, कासगंज, बदायूं, बाह, मुरैना की तरफ की बसों की मांग अधिक रही। बिजलीघर बस स्टैंड पर लोकल रूट की बसों का संचालन होने से वहां अधिक भीड़ रही। सीट न मिलने पर कई बहनों ने खड़े होकर सफर किया। वाटरवर्क्स, रामबाग फ्लाईओवर, कुबेरपुर, जीवनी मंडी पर भी लोग बसों का इंतजार करते रहे।
डग्गामार बसों ने काटी चांदी
लोकल रूट पर डग्गामार बसें अधिक संख्या में हैं। भाई दूज पर अधिक भीड़ का फायदा डग्गामार बस संचालकों ने उठाया। एक बस में 60 से 70 सवारियां बैठाई गईं। अवकाश होने की वजह से आरटीओ की चेकिंग का डर भी नहीं था। आईएसबीटी, रामबाग, शाहगंज आदि क्षेत्र से डग्गामार वाहन दिनभर सवारी बैठाने में लगे रहे।
ई-बसें भी रहीं हाउसफुल
भाई दूज पर ई-बसें भी हाउसफुल चलीं। ई-बसों का संचालन एमजी रोड, शमसाबाद, फतेहाबाद, रूनकता, फतेहपुर सीकरी आदि की तरफ किया जाता है। भगवान टॉकीज चौराहे पर ई-बस के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा। बिजलीघर पर भी भीड़ रही। ऑटो चालकों ने भी बस और रेलवे स्टेशन पर उतरने वाली सवारियों से मनमाना किराया वसूला।
बसों में पहले से काफी सवारियां
मथुरा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली की तरफ जाने वाली बसों में पहले से अधिक सवारी बैठकर आ रही हैं। इस वजह से बस का इंतजार कर रही हैं। सीट न मिलने पर खड़े होकर जाना पड़ेगा। -पूजा, यात्री, निवासी मथुरा
बसों में पैर रखने की जगह नहीं
एक घंटे से अधिक का समय बस का इंतजार करते हो गया। फिरोजाबाद के लिए मुश्किल से बस मिल रही है। जो बस आ रही है, उनमें पैर रखने की जगह नहीं है। इतनी भीड़ में बच्चों के साथ कैसे सफर कर सकती है। – यात्री, निधि, निवासी फिरोजाबाद
निगम ने बनाई 20 तक की योजना
परिवहन निगम ने 20 नवंबर तक की योजना तैयार की है। भाई दूज पर लोकल रूट पर बसों के फेरे बढ़ाए गए। यात्रियों की संख्या देखकर अतिरिक्त बस भी लगाई गई। निगम की 616 बसेें संचालित रहीं, जो देर रात तक चलीं। – बीपी अग्रवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम
[ad_2]
Source link