[ad_1]
मारपीट (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : गूगल
विस्तार
आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के कांशीराम योजना बी ब्लाक में शुक्रवार रात बड़े भाई ने छोटे भाई के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। गले पर कट का निशान बन गया। दंपती ने थाने पहुंचकर जान बचाई।
यहां का है मामला
कांशीराम योजना बी ब्लाक निवासी सागर ने बताया कि वह शुक्रवार को घर पर थे। रात करीब 10 बजे बड़े भाई धर्मेश आए। गले पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया। गले पर कट लगने से खून बहने लगा। बचाने आई पत्नी से भी मारपीट की गई। दंपती भागकर थाने पहुंचे।
ये भी पढ़ें – ‘अकेला हूं कोई नहीं है परिवार में’: शादी के लिए बिहार के युवक का ऐसा झूठ, शादी से किया मना; तो पड़ गया पीछे
इसलिए किया हमला
आरोपी धर्मेश का कहना है कि छोटा भाई कोई काम नहीं करता है। हमेशा रुपये मांगते रहता है। शुक्रवार को भी रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। ट्रांस यमुना थाना प्रभारी सुमनेश विकल का कहना है कि दंपती आए थे। तुरंत चीता मोबाइल भेजकर धर्मेश को हिरासत में ले लिया गया। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें – UP: ठगों ने जलकल विभाग में लगवा दी नौकरी, सात महीने हाजिरी लगी और वेतन भी मिला; फिर हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
[ad_2]
Source link