[ad_1]
ब्रह्माकुमारी आश्रम पर सगी बहनों के आत्महत्या के बाद सुसाइड नोट और फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में ब्रह्माकुमारी आश्रम पर सगी बहनों के आत्महत्या मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी नीरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसे गांव चंदसौरा स्थित राजस्थान बॉर्डर से पकड़ा है। मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
जगनेर कस्बे के बसेड़ी रोड स्थित आश्रम पर लेनदेन के विवाद में दो सगी बहनों एकता और शिखा ने 10 नवंबर की रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद मृतक बहनों के भाई सोनू सिंघल ने नीरज समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थीं।
यह भी पढ़ेंः- जम्मू में आतंकियों से लोहा लेते आगरा का लाल शहीद: जिसने भी सुना रह गया स्तब्ध, शोक संवेदनाओं का लगा तांता
जगनेर पुलिस ने तीन आरोपी गुड्डन, ताराचंद और पूनम को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पर, मुख्य आरोपी नीरज फरार था। जिसकी तलाश में पुलिस राजस्थान तक लगाकर दबिश दे रही थी। थानाध्यक्ष जगनेर अवनीत मान ने बताया आरोपी नीरज निवासी संतर रोड काॅलोनी थाना निहालगंज, धौलपुर को बुधवार चंदसौरा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
[ad_2]
Source link