[ad_1]
धू-धू कर जला सिलिंडर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के रामबाग चौराहे पर शुक्रवार सुबह चाय की दुकान में रखे सिलिंडर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी मौके पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद सिलिंडर में लगी आग पर काबू पाया जा सका। आग की इस घटना से करीब एक घंटे तक दहशत रही।
ये भी पढ़ें – UP: दामाद ने की ऐसी हरकत, भूल गया वो बेटी का पति है …., ससुर ने इस कदर पीटा; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के रामबाग चौराहे का है मामला आग की सूचना पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय पार्षद विजय वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने फायर कर्मियों को सूचना दी। इसी दौरान लोगों का आवागमन बंद हो गया। चौराहे पर अफरा-तफरी मची हुई थी। पार्षद विजय वर्मा ने साहस दिखाते हुए आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
[ad_2]
Source link