[ad_1]
विशाल (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार की सुबह दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
हादसा किरावली थाना के अभेदोंपुरा स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे हुआ। यहां अभेदोंपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह का बेटा विशाल (17) बाइक से कहीं जा रहा था। रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गिरकर घायल हो गए। दूसरा बाइक सवार डर की वजह से गाड़ी छोड़कर भाग गया।
परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल
विशाल गंभीर अवस्था में वहीं पड़ा रहा। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। शहर के एक अस्पताल में उसे भर्ती कराया। यहां कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। खबर मिलते ही घर में चीख पुकार मच गई। रोना-पीटना सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। वह परेशान परिजनों को ढांढस बंधाते रहे।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
परिजन ने बताया कि विशाल पांच बहनों में अकेला भाई था। घटना के बाद दूसरे बाइक चालक की बाइक मौके पर ही पड़ी रही। सुरेंद्र सिंह ने बरामद बाइक के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
[ad_2]
Source link