[ad_1]
Agra: बहन की शादी के नाम पर दोस्त से लाखों हड़पे
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक ने अपने दोस्त से बहन की शादी के नाम पर करीब ढाई लाख रुपये उधार लिए। काफी समय बीत गया तो दोस्त ने पैसे वापस मांगे। इस पर आरोपी ने फर्जी चेक दे दिए। पैसे न निकलने पर दोस्त ने दोबारा पैसे मांगे तो गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर मारपीट शुरू कर दी। मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के चंद्रा नगा गैलाना रोड का है। यहां के निवासी कृष्णकांत प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। बताया कि पड़ोसी अनिरुद्ध भदौरिया से पारिवारिक संबंध थे। जनवरी 2018 में उसने अपनी बहन की शादी के लिए 2.67 लाख रुपये उधार लिए। छह महीने के बाद रुपये वापस मांगने पर उसने तीन चेक दे दिए।
गाली-गलौज कर भगा दिया
बैंक में लगाने पर चेक डिसऑनर हो गए। इस बात की जानकारी उसे दी। इसके बाद रुपये मांगे तो उसने कृष्णकांत के साथ मारपीट कर गाली-गलौज कर भगा दिया। मामले की शिकायत पुलिस से की तो अनिरुद्ध भदौरिया ने थाने की फर्जी मुहर लगाकर चेक बुक गुम हो जाने का प्रार्थना-पत्र दिखा दिया।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कृष्णकांत ने आरटीआई के तहत चेक बुक गुम हो जाने के प्रार्थना-पत्र के बारे में जानकारी मांगी। इसके बाद पता चला कि थाने में ऐसा कोई प्रार्थना-पत्र नहीं दिया गया। थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link